रुड़की: भाजपा नेता के होटल पहुंचे भीम आर्मी के कार्यकर्ता, कमरे से पकड़ा प्रेमी युगल, जमकर हुआ हंगामा

खबरे शेयर करे -
ख़बर रफ़्तार, रुड़की: रुड़की में एक भाजपा नेता के होटल में भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने एक प्रेमी युगल को पकड़ लिया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया। साथ ही मौके पर मिले भाजपा नेता को भी जमकर खरी खोटी सुनाई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह मामला शांत कराया और प्रेमी युगल को कोतवाली ले आई।

सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र स्थित मंगलौर हाईवे पर एक भाजपा नेता का होटल है। मंगलवार की दोपहर करीब एक बजे होटल में एक प्रेमी युगल पहुंचा था। प्रेमी युगल ने होटल में एक कमरा लिया था।

बताया जा रहा है कि इसकी भनक भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं को लग गई। इस पर वह एकत्रित होकर होटल में पहुंचे और प्रेमी युगल को एक कमरे में पकड़ लिया। साथ ही जमकर हंगामा शुरू कर दिया।

Roorkee News Love couple caught in BJP leader hotel Bhim Army workers arrived, huge uproar

इस दौरान होटल में मौजूद भाजपा नेता को भी भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने घेर लिया और जमकर खरी खोटी सुनाई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया और प्रेमी युगल को कोतवाली ले गई।
Roorkee News Love couple caught in BJP leader hotel Bhim Army workers arrived, huge uproar

वहीं, भीम आर्मी के कार्यकर्ता भी कोतवाली पहुंच गए और वहां भी हंगामा किया। साथ ही पुलिस से भाजपा नेता पर होटल में गलत काम करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की।
विज्ञापन
Roorkee News Love couple caught in BJP leader hotel Bhim Army workers arrived, huge uproar

 युवक रुड़की क्षेत्र और युवती लक्सर क्षेत्र की बताई जा रही है। साथ ही दोनों अलग-अलग समुदाय के हैं। कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। दोनों के परिजनों को बुलाया गया है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours