14 C
London
Saturday, July 27, 2024
spot_img

जौलजीबी से काली नदी में शुरू हुई रिवर राफ्टिंग, 13 राफ्टरों का दल हुआ रवाना

ख़बर रफ़्तार, झूलाघाट:  जौलजीबी से काली नदी में सात दिवसीय रिवर राफ्टिंग अभियान प्रारंभ हो गया है। इस अभियान में यूएसए, भारत और नेपाल के राफ्टर प्रतिभाग कर रहे हैं। गुरुवार को जौलजीबी से प्रारंभ हुई राफ्टिंग का समापन 22 नवंबर बूम टनकपुर में होगा।

नंदा देवी आउटडोर लीडरशिप स्कूल रानीखेत के तत्वावधान में अवनेश सिंह थापा टीम लीडर नोल्स के निर्देशन में गुरुवार को चार राफ्टों से 13 राफ्टरों का दल जौलजीबी में गोरी नदी से गोरी और काली नदी संगम के बाद रवाना हुआ। पहले दिन राफ्टर दल का रात्रि विश्राम चकद्वारी में हुआ।

पंचेश्वर को हुआ राफ्टिंग दल

शुक्रवार को राफ्टिंग दल चकद्वारी से होते हुए पंचेश्वर को रवाना हुआ है। दल झूलाघाट से होते हुए पंचेश्वर को गया। शुक्रवार को रात्रि विश्राम हल्दू पंचेश्वर में होगा। अभियान दल का लक्ष्य 22 नवंबर तक बूम पहुंचने का है।

राफ्टिंग दल में शामिल हैं ये लोग

राफ्टिंग दल में नौ राफ्टर अंसिल वेस्टर, कैजे अल्पर, हैज पैट्रिक हरडल, जैक ट्यडेल, ल्यूज स्टूल्ज, ओसिन चबर्ट, थियोझोर फेचमेयर, वेसटर्न सूलईवन अमेरिकी नागरिक, चूणामनि आर्यल और संदीप अलइमगर नेपाल तथा नरेंद्र महरा और अविनेश थापा भारत के राफ्टर शामिल हैं।

- Advertisement -spot_imgspot_img
Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here