ऋषिकेशः उत्तराखंड के ऋषिकेश में से एक बड़ी दुर्घटना सामने आई है। इसमें ढालवाला के पास खाली सिलेंडर से भरा एक ट्रक बेकाबू होकर पलट गया। वहीं इस घटना में परिचालक गंभीर रूप से घायल हो गया,जबकि चालक को हल्की चोटें आई है।
दरअसल, यह घटना ऋषिकेश ढालवाला के समीप भद्रकाली से आगे हुई है। इसमें एक ट्रक टिहरी गढ़वाल से खाली सिलेंडर लेकर ऋषिकेश लौट रहा था। इसी बीच ट्रक बेकाबू होकर पलट गया और पहाड़ी से दूसरी सड़क पर आ गिरा। वहीं मौके पर पहुंची एसडीआरएफ टीम व थाना मुनि की रेती पुलिस ने घायल परिचालक को राजकीय चिकित्सालय उपचार के लिए भेज दिया।
वहीं इस घटना को लेकर ढालवाला एसडीआरएफ निरीक्षक कविंद्र सजवाण ने बताया कि ट्रक गढ़वाल से खाली सिलेंडर लेकर ऋषिकेश आ रहा था। गनीमत रही कि चालक और परिचालक बच गए। इस दुर्घटना में चालक को हल्की चोटें आई हैं जबकि परिचालक गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके अतिरिक्त घायल को अस्पताल में उपचार के लिए भेज दिया है।