7.8 C
London
Saturday, October 5, 2024
spot_img

ऋषिकेश पुलिस ने लावारिस पिकअप से बरामद की अवैध शराब की 6 हजार से ज्यादा बोतलें, चर्चित कबाड़ी पर तस्करी का शक

ख़बर रफ़्तार, ऋषिकेश: कोतवाली पुलिस ने तीर्थ नगरी में तस्करी कर लाई गई 136 पेटी शराब (माल्टा) बरामद की है. यह शराब देहरादून रोड स्थित बालाजी बगीचा के बाहर खड़े एक पिकअप वाहन से बरामद की गई. वाहन में कोई नंबर नहीं था और मौके पर भी कोई नहीं मिला. पुलिस सूत्रों की मानें तो यह पूरा माल ऋषिकेश के चर्चित उस कबाड़ी का है, जो शराब के अवैध कारोबार में लंबे समय से संलिप्त है.

कोतवाली पुलिस के अनुसार गुरुवार की शाम सामाजिक कार्यकर्ता सुरेन्द्र सिंह नेगी की ओर से पुलिस को यह सूचना दी गई कि देहरादून रोड बालाजी बगीचा के बाहर एक नया पिकअप वाहन खड़ा है. वाहन का कोई नंबर नहीं है. इस वाहन के भीतर अवैध शराब की पेटियां भरी हुई हैं. वरिष्ठ उपनिरीक्षक उत्तम रमोला मौके पर पहुंचे. उन्होंने आसपास मौजूद लोगों से पूछताछ की तो सभी ने बताया कि यह वाहन काफी समय से यहां खड़ा है, जिसमें कोई चालक या स्टाफ नहीं है. जिसके बाद पुलिस इस वाहन को अपने कब्जे में लेकर कोतवाली ले आई. कोतवाली के भीतर इस वाहन के भीतर से 136 पेटी शराब माल्टा बरामद की गई. पिकअप में 6103 क्वार्टर रखे हुए थे.

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजेन्द्र सिंह खोलिया का कहना है कि इस मामले में इस गाड़ी के रजिस्ट्रेशन की जांच की जा रही है. मौके से कोई नहीं मिला है. यह शराब और वाहन जिसका भी होगा उसे हर हाल में पकड़ा जाएगा. उधर पुलिस सूत्र कह रहे हैं कि यह शराब शहर के चर्चित उस कबाड़ी की है जो इस अवैध कारोबार में वर्षों से संलिप्त है. उसके द्वारा क्षेत्र में शराब को लेकर की जा रही धरपकड़ को देखते हुए इस गाड़ी को दिन में यहां खड़ा किया गया होगा. रात में मौका देखकर चिह्नित स्थानों पर इसकी आपूर्ति की जानी थी. पुलिस शहर के तमाम उन ठिकानों पर भी जांच कर रही है, जहां उसे शराब आपूर्ति होने का अंदेशा है.
- Advertisement -spot_imgspot_img
Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here