14 C
London
Saturday, July 27, 2024
spot_img

ऋषिकेश पुलिस ने उत्तरकाशी से चरस मंगा कर बेचने वाले आरोपित को किया गिरफ्तार

खबर रफ़्तार,ऋषिकेश  : उत्तरकाशी से चरस लाकर ऋषिकेश में बेचने के आरोप में कोतवाली पुलिस ने दो माह पूर्व एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था। उससे चरस खरीदने वाला पुलिस की ओर से वांछित घोषित किया गया था। उक्त आरोपित को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

उत्‍तरकाशी के युवक को किया था गिरफ्तार

कोतवाली पुलिस के मुताबिक पूर्व में अभियान के तहत गठित टीम ने ऋषिकेश क्षेत्र अंतर्गत तीन सितंबर को आरोपित राजवीर पुत्र तोता सिंह निवासी ग्राम भैंत तहसील डुंडा जिला उत्तरकाशी को पल्सर मोटरसाइकिल पर 172 ग्राम चरस की तस्करी करते गिरफ्तार किया गया था।

ऋषिकेश फोन पर मंगाई थी चरस

पूछताछ में राजवीर ने बताया कि यह चरस वह उत्तरकाशी से लाया था, जो कि राकेश निवासी चंद्रभागा ऋषिकेश ने फोन करके मंगाई गई थी। इससे पूर्व भी राकेश ने उससे चरस मंगाई थी।

पूछताछ में आरोपित ने खोले राज

राकेश उससे चरस सस्ते दामों पर खरीद कर ऋषिकेश क्षेत्र में बेचता है। पूछताछ में प्राप्त जानकारी के बाद उक्त व्यक्ति उपरोक्त के संबंध में समस्त जानकारियां प्राप्त कर जांच की गई तो उक्त तथ्य सही पाए गए, जिसके बाद राकेश को उक्त अभियोग में वांछित किया गया था

एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत किया गिरफ्तार

प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रवि कुमार सैनी ने बताया कि राकेश के संबंध में समस्त जानकारी प्राप्त कर गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन किया गया। विवेचना अधिकारी शिव प्रसाद डबराल और गठित टीम ने आरोपित को राकेश पुत्र पाती लाल साहनी निवासी चंद्रेश्वर नगर ऋषिकेश को देहरादून रोड ऋषिकेश से एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया।

 

- Advertisement -spot_imgspot_img
Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here