
ख़बर रफ़्तार, नई दिल्ली: रिंकू सिंह (Rinku Singh) अपने लंबे-लंबे शॉट्स लगाने के लिए जाने जाते हैं। टीम इंडिया के लिए दमखम दिखाने के बाद रिंकू अब इन दिनों आईपीएल 2024 (IPL 2024) में रंग जमाने की तैयारी कर रहे हैं। बाएं हाथ का यह बल्लेबाज केकेआर के प्रैक्टिस सेशन में जमकर पसीना बहा रहा है।

रिंकू ने फिर से उस लड़के से पूछा, “और कुछ चाहिए छोटू।” रिंकू के पूछने पर छोटे लड़के ने ऑटोग्राफ मांगा। इसके बाद रिंकू और अभिषेक नायर ने कैप पर साइन करते हुए नन्हे फैन का दिन बना दिया। सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है और रिंकू की फैन्स जमकर तारीफ कर रहे हैं।
IPL 2024 में धमाल मचाएंगे रिंकू
रिंकू सिंह आईपीएल 2024 में बल्ले से धमाल मचाते हुए नजर आएंगे। रिंकू का प्रदर्शन पिछले सीजन कमाल का रहा था और उन्होंने अकेले दम पर टीम को कई मैचों में यादगार जीत दिलाई थी। रिंकू ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ लगातार पांच छक्के जमाते हुए खूब वाहवाही बटोरी थी। रिंकू को आईपीएल 2023 में धांसू प्रदर्शन का इनाम भी मिला और उनको भारतीय टीम की ओर से बुलावा आया।

+ There are no comments
Add yours