ख़बर रफ़्तार, बरेली: बरेली शहर निवासी रिटायर्ड सचिव ब्रह्मपाल सिंह (70) की उनके पैतृक गांव बमियाना में गोली मारकर हत्या कर दी गई। शव रविवार रात उनके खेत के पास चकरोड पर मिला। अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट कराई गई है।
मृतक के बेटे शैलेंद्र ने एसपी देहात मुकेश चंद्र मिश्रा को बताया कि पिता ब्रह्मपाल सिंह सहकारी समिति में सचिव के पद से दस साल पहले सेवानिवृत्त हुए थे। वह शहर के सुभाषनगर इलाके की राजीव कॉलोनी में परिवार समेत रहते हैं। पिता रोज ट्रेन से पैतृक गांव बमियाना आते-जाते थे। उनके छोटे भाई इंद्रपाल रोज गांव से दूध लाकर शहर में बेचते हैं।
सीने में मारी गई गोली
रविवार शाम इंद्रपाल गांव पहुंचे तो देखा कि पिता के जूते घर में पड़े थे। इससे लगा कि वह अभी बरेली नहीं गए हैं। शाम छह बजे वह खेत पर गए तो खेत के पास चकरोड पर उनका शव पड़ा था। उनके सीने पर गोली लगी थी। पास में बाइक के टायरों के निशान थे।
उन्हें लगा कि कोई बाइक सवार पिता को गोली मारकर भाग गया है। उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है। एसपी देहात ने बताया कि फिलहाल अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
+ There are no comments
Add yours