बीएसएफ के सेवानिवृत आईजी से 70 हजार रुपए की ठगी, ऐप डाउनलोड करते ही लगा चूना

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार, नोएडा: कोतवाली सेक्टर-39 क्षेत्र में रहने वाले बीएसएफ के सेवानिवृत आईजी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि अज्ञात साइबर ठगों ने उनके खाते से करीब 70 हजार रुपए निकाल लिए। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

सेक्टर 45 स्थित एक सोसायटी के बीएसएफ से सेवानिवृत आईजी बीन शर्मा ने दर्ज कराई एफआईआर में बताया कि रविवार सुबह 10 बजे उन्हें अपना रेल का टिकट कैंसिल करवाना था। उन्होंने गूगल से कस्टमर केयर का नंबर ढूंढा। उन्हें एक नंबर मिला। उस नंबर पर बात करने पर एक व्यक्ति ने टिकट कैंसिल करने के लिए वाट्सऐप पर एक लिंक भेजा। उसने एक ऐप डाउनलोड करने के लिए कहा। जैसे उन्होंने ऐप को डाउनलोड किया, उनके खाते से दो बार में करीब 70 हजार रुपए निकल गए।
आरोपी की जल्द गिरफ्तारी का दावा

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। जल्द ही आरोपियों की तलाश कर ली जाएगी। हर एंगल से मामले की जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें…चैयरमेन सहित सैकड़ो समर्थकों ने भाजपा का दामन थामा

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours