‘भारत रत्न’ कलाम की पुण्यतिथि पर यूपी के नेताओं का सम्मान और स्मरण

खबर रफ़्तार, लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भारत रत्न से सम्मानित पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि पर शनिवार को उन्हें श्रद्धांजलि दी। योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘भारत के पूर्व राष्ट्रपति, ‘मिसाइल मैन’ और भारत रत्न से सम्मानित डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि।’’

योगी ने कहा कि डॉ. कलाम का सादगी, कर्तव्यनिष्ठा और राष्ट्रभक्ति से परिपूर्ण जीवन समूचे राष्ट्र के लिए प्रेरणा है। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘विज्ञान, शिक्षा और नवाचार के क्षेत्र में प्रज्वलित उनके विचार-दीप हम सभी को आलोकित करते रहेंगे।’’

उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भी डॉ. कलाम को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने ‘एक्स’ पर डॉ. कलाम के कथन को उद्धृत करते हुए लिखा, ‘‘जब तक भारत दुनिया के सामने खड़ा नहीं होगा, कोई भी हमारा सम्मान नहीं करेगा। इस दुनिया में डर का कोई स्थान नहीं है, केवल ताकत ही ताकत का सम्मान करती है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘सुप्रसिद्ध वैज्ञानिक एवं पूर्व राष्ट्रपति, ‘भारतरत्न’ से सम्मानित डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि!’’ मौर्य ने कहा कि डॉ. कलाम ने विज्ञान, शिक्षा और राजनीति- तीनों क्षेत्रों में अपनी दूरदर्शिता और समर्पण से गहरा प्रभाव छोड़ा। उन्होंने कहा, ‘‘उनका विचारशील जीवन आज भी हर भारतवासी को सपने देखने, उन्हें जीने और राष्ट्रनिर्माण में योगदान देने की प्रेरणा देता है।”

उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने भी ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘भारत के पूर्व राष्ट्रपति, महान वैज्ञानिक, ‘मिसाइल मैन’ के नाम से विख्यात, भारत रत्न से सम्मानित डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि पर उन्हें कोटि कोटि नमन।” कलाम 2002 से 2007 तक भारत के राष्ट्रपति रहे और उन्हें हर राजनीतिक दल का सम्मान प्राप्त था। पंद्रह अक्टूबर 1931 को तमिलनाडु में जन्मे कलाम का 27 जुलाई 2015 को शिलांग में निधन हो गया था।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours