इग्नू में जुलाई सेशन के लिए री-रजिस्ट्रेशन हुए शुरू, यहां से कर सकते हैं पंजीकरण

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार, नई दिल्ली:  इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) से पढ़ाई करने के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए महत्वपूर्ण खबर है। इग्नू ने जुलाई 2024 सेशन के लिए री-रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए हैं। जो भी अभ्यर्थी अभी तक पंजीकरण नहीं कर सके हैं वे अब इग्नू की ऑफिशियल वेबसाइट ignou.ac.in पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से पंजीकरण कर सकते हैं। इसके साथ ही आप इस पेज से भी री-रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। पंजीकरण की अंतिम तिथि 30 जून 2024 निर्धारित की गई है।

कैसे करें आवेदन
  • इग्नू री-रजिस्ट्रेशन के लिए अभ्यर्थियों को सर्वप्रथम ऑफिशियल वेबसाइट ignou.ac.in पर विजिट करना होगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको Online Re-Registration form for the July 2024 Session is 30th June 2024 new लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको सभी जानकारी पढ़कर प्रोसीड टू रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आप पहले न्यू रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करके पंजीकरण कर लें।
  • इसके बाद अभ्यर्थी अन्य डिटेल भरकर फॉर्म को पूर्ण कर लें।
  • अंत में निर्धारित शुल्क जमा करें और पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।

275 अकादमिक कोर्सेज में प्रवेश देता है इग्नू

ऐसे अभ्यर्थी जो रेगुलर मोड में पढ़ाई करने में सक्षम नहीं हैं उनके लिए इग्नू 275 अकादमिक कोर्सेज करने का मौका देता है। ऐसे अभ्यर्थी ऑनलाइन मोड या डिस्टेंस लर्निंग मोड में प्रवेश लेकर अपनी पढ़ाई जारी रख सकते हैं। इग्नू से आप यूजी/ पीजी/ डिप्लोमा/ सर्टिफिकेट आदि सभी प्रकार के पाठ्यक्रमों में दाखिला ले सकते हैं। एडमिशन प्रक्रिया से जुड़ी अधिक एवं विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन के माध्यम से कोर्सेज की जानकारी और उसके लिए पात्रता की जांच कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें- IPL का 17वां सीजन बना ‘छक्कों का बादशाह’, दिल्ली में बने वर्ल्ड रिकॉर्ड को देखकर आप भी हो जाएंगे हैरान!

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours