ख़बर रफ़्तार, रुद्रपुर: काशीपुर के महुवाखेड़ा निवासी, वर्तमान में अल्मोड़ा में सिंचाई विभाग के क्लर्क के पद पर तैनात आरोपी पर शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। कोर्ट ने आईटीआई थानाध्यक्ष काशीपुर को केस दर्ज करने का आदेश दिया है।
काशीपुर के आईटीआई थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती ने न्यायालय को प्रार्थना पत्र देते हुए कहा कि वर्ष 2022 में फेसबुक के जरिए आरोपी के साथ दोस्ती हुई। दोनों में नजदीकी बढ़ी तो युवती ने उसके सामने विवाह का प्रस्ताव रखा, इसे उसने स्वीकार कर लिया। आरोप है कि क्लर्क ने खाने में नशा मिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। जब वह गर्भवती हुई तो उसका गर्भपात भी कराया।
ये भी पढ़ें…उत्तराखंड की 697 ग्राम पंचायतें अब सीधे पीएमओ से जुड़ेंगी, यूपीसीएल ने दिया बिजली कनेक्शन
इसके बाद उसके सामने विवाह का प्रस्ताव रखा तो उसने जान से मारने की धमकी दी। आरोप लगाया कि वीडियो क्लिपिंग दिखाकर वह उससे कई बार दुष्कर्म कर चुका है। पीड़िता का आरोप है कि शिकायत पुलिस में कराई लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। थक हारकर कोर्ट की शरण ली। आरोपी अल्मोड़ा जिले में सिंचाई विभाग में क्लर्क पद पर कार्यरत है।

+ There are no comments
Add yours