आर0ए0एन स्कूल के छात्र लक्ष्य ने बैडमिंटर प्रतियोगिता में जीत की दर्ज

खबरे शेयर करे -
  • नेपाल को हराकर भारत ने जीते दो स्वर्ण पदक, उत्तराखण्ड का बढ़ाया मान

ख़बर रफ़्तार, किच्छा:  तृतीय साउथ एशियन स्पोट्रर्स गेम्स की बैडमिंटन प्रतियोगिता में रूद्रपुर के खिलाड़ियों ने देश को दो स्वर्ण पदक दिलाकर उत्तराखण्ड का मान बढ़ाया। आर0ए0एन पब्लिक स्कूल के छात्र लक्ष्य पपनेजा ने बीते दिनों काठमांडू में हुई नेपाल काॅसिल आॅफ स्पोटर्स व साउथ एशियन स्र्पोटर्स गेम्स का आयोजन में प्रतिभाग किया था। जिसमें नेपाल, भूटान, बाग्लादेश, श्रीलंका, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, देशों के खिलाड़ियों ने भाग लिया।

बैडमिंटन कोच गोविंद परिहार ने जानकरी देते हुए बताया कि डबल टीम स्पर्धा में लक्ष्य पपनेजा और पीयूष दानू की जोड़ी ने बाग्लादेश को 10-21, 15-21, 18-21 से हाकर फाइनल मे जगह बनाई तथा दोनों ने फाइनल में नेपाल को 21-11, 15-21, 21-17 के अन्तर से हराकर देश के लिए स्वर्ण पदक जीता। भेट के दौरान लक्ष्य ने अपनी जीत का श्रेय कोच गोविंद परिहार सहित पिता अंकुर पपनेजा को दिया, लक्ष्य ने बताया कि उनके खेल को बेहतर बनाने के लिए पिता समय-समय पर उनका मनोबल बढ़ाते रहे।

ये भी पढ़ें…हल्द्वानी हिंसा को लेकर कोटद्वार में भी हाई अलर्ट, संवेदनशील इलाकों में पुलिस की तैनाती

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours