16.2 C
London
Saturday, July 27, 2024
spot_img

हल्द्वानी हिंसा को लेकर कोटद्वार में भी हाई अलर्ट, संवेदनशील इलाकों में पुलिस की तैनाती

ख़बर रफ़्तार, कोटद्वार:  हल्द्वानी में आठ फरवरी की रात हुई हिंसा के बाद कोटद्वार पुलिस व प्रशासन भी अलर्ट मोड पर आ गई है। नौ फरवरी (शुक्रवार) को जुमे की नमाज को देखते हुए शहर के मुख्य चौराहों के साथ ही संवेदनशील इलाकों में पुलिस की तैनाती की गई। यही नहीं पुलिस के साथ ही प्रशासन के अधिकारी भी लगातार शहर में गश्त करते हुए नजर आए।

शुक्रवार सुबह से ही पुलिस की अलग-अलग टीमें लाठी-डंडों के साथ झंडाचौक, नजीबाबाद चौराह, लकड़ीपड़ाव व आमपड़ाव में तैनात किया गया। चिह्रित संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त फोर्स के साथ ही पुलिस की गश्त चल रही थी। दोपहर के समय मस्जिदों में नमाज के समय पुलिस की पैनी नजर बनी हुई थी।

उपजिलाधिकारी सोहन सिंह सैनी, अपर पुलिस अधीक्षक जया बलूनी सहित तमाम पुलिस अधिकारी क्षेत्र में लगातार गश्त पर हैं। प्रशासन ने स्पष्ट किया कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था से खिलवाड़ किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

यह भी पढ़ें:- यूसीसी लागू होने के बाद उत्तराखंड में मौसी-बहन सहित र‍िश्‍तेदारी की इन मह‍िलाओं को नहीं बना सकेंगे बीवी, समझें पूरा कानून

- Advertisement -spot_imgspot_img
Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here