रेल यातायात : 25 ट्रेनों का बदला रूट… यात्री निरस्त करा रहे टिकट; यहां देखें सूची

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार, बरेली:  पंजाब के शंभू बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन की वजह से ट्रेनों की समय सारणी गड़बड़ा गई है। 20 दिन बाद भी पंजाब और जम्मू आने-जाने वाली ट्रेनों का संचालन पटरी पर नहीं आ सका है। शुक्रवार को एक बार फिर से 25 ट्रेनों का 13 मई तक रूट बदल दिया गया है। शेष ट्रेनें 10-12 घंटे इंतजार करा रही हैं। इस कारण यात्री अपने टिकट निरस्त करा रहे हैं।

शुक्रवार को 12 मई तक तीन ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट भी किया गया है। बरेली से पंजाब और जम्मू जाने वाली ट्रेनें प्रभावित होने से बरेली जंक्शन से जालंधर, लुधियााना, बठिंडा, अमृतसर, चंडीगढ़, पठानकोट, जम्मू के टिकटों की बुकिंग भी थम सी गई है। जंक्शन पर ही रोजाना 1.20 लाख रुपये तक के टिकटों की बुकिंग प्रभावित हुई है।

इन ट्रेनों को किया गया डायवर्ट 

2423 गोरखपुर-अमृतसर एक्सप्रेस, 22551 दरभंगा-जालंधर एक्सप्रेस, 12491 बरौनी-जम्मूतवी एक्सप्रेस, 12587 गोरखपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस को बदले रूट से चलाया जाएगा।

15651 गुवाहाटी-जम्मूतवी एक्सप्रेस, 15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस, 15655 कामाख्या-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा एक्सप्रेस, 04651 जयनगर-अमृतसर विशेष ट्रेन, 14617 पूर्णिया कोर्ट-अमृतसर एक्सप्रेस, 14649 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस, 14673 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस बदले रूट से चलेगी।

12203 सहरसा-अमृतसर एक्सप्रेस, 12588 जम्मूतवी-गोरखपुर एक्सप्रेस, 12204 अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस, 14618 अमृतसर-पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस, 15708 अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस, 04652 अमृतसर-जयनगर विशेष ट्रेन, 22424 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस, 14674 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस, 14650 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस, 12208 जम्मूतवी-काठगोदाम एक्सप्रेस, 22452 जलंधर सिटी-दरभंगा एक्सप्रेस, 04679 गुवाहाटी-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा एक्सप्रेस, 05050 अमृतसर-छपरा विशेष ट्रेन, 05656 गुवाहाटी-जम्मूतवी  विशेष ट्रेन को 13 मई तक परिवर्तित मार्ग अंबाला कैंट-चंडीगढ़-न्यू मोरिंडा जंक्शन-सरहिंद-सानेहवाल के रास्ते चलाया जाएगा।

ये ट्रेनें शॉर्ट टर्मिनेट

15211 दरभंगा-अमृतसर एक्सप्रेस अमृतसर के स्थान पर अंबाला कैंट स्टेशन पर यात्रा खत्म करेगी। 15212 अमृतसर-दरभंगा एक्सप्रेस अमृतसर 14 मई तक अमृतसर के स्थान पर अंबाला कैंट से चलाई जाएगी। 05566 सरहिंद-सहरसा विशेष ट्रेन सरहिंद के स्थान अंबाला कैंट से चलाई जाएगी।

अयोध्या एक्सप्रेस में लगाए जाएंगे अतिरिक्त कोच

अयोध्या और पद्मावत एक्सप्रेस में बढ़ती वेटिंग के मद्देनजर एक-एक अतिरिक्त स्लीपर कोच लगाए जाएंगे। 14207 पद्मावत एक्सप्रेस में 11 से 17 मई तक और 14208 में 14 से 20 मई तक अतिरिक्त स्लीपर कोच लगाए जाएंगे। 14207 अयोध्या कैंट-दिल्ली एक्सप्रेस में 13 से 19 मई और 14206 दिल्ली-अयोध्या कैंट एक्सप्रेस में 12 से 18 मई तक अतिरिक्त स्लीपर कोच लगाए जाएंगे।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours