खबर रफ़्तार ,देहरादून :वातावरण में काफी हद तक ठंडक, लेकिन डेंगू की बीमारी फैलाने वाले एडीज मच्छर की सक्रियता कम नहीं हो रही है। ऐसा दिन कोई नहीं जब डेंगू के नए मामले न मिल रहे हों। शनिवार को भी प्रदेश में डेंगू के 11 नए मामले मिले हैं। इनमें से देहरादून में सात और ऊधमसिंहनगर में चार व्यक्तियों को डेंगू का डंक लगा है।
-
इस साल डेंगू के 2138 मामले मिल चुके
प्रदेश में इस साल डेंगू के 2138 मामले मिल चुके हैं। इनमें भी सबसे अधिक 1382 लोग में देहरादून में डेंगू की पुष्टि हो चुकी है। इसके अलावा हरिद्वार में 282, पौड़ी में 183 और नैनीताल में 160 लोग को डेंगू का डंक लग चुका है।
-
बसेड़ी गांव में सात और ग्रामीणों में हुई डेंगू की पुष्टि
वहीं लक्सर के बसेड़ी गांव में डेंगू से हुई चार मौतों के बाद ग्रामीण भयभीत हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में शिविर लगाकर जांच में जुटी है। अनाउंसमेंट कराकर ग्रामीणों से अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराने की अपील की जा रही है। उधर, शनिवार को कराई गई जांच में सात और ग्रामीणों मे डेंगू की पुष्टि हुई।
+ There are no comments
Add yours