प्रियंका गांधी ने शेयर की त्रिवेणी घाट गंगा आरती की फोटो, गंगा दशहरा की दी शुभकामनाएं

खबरे शेयर करे -

ऋषिकेश/उत्तरकाशी: ऋषिकेश की हृदय स्थली त्रिवेणी घाट में होने वाली गंगा आरती देश-विदेश के साथ ही यहां आने वाले लाखों श्रद्धालुओं की आस्था और आकर्षण का केंद्र है. जी-20 शिखर सम्मेलन के तहत यहां पर गंगा आरती का भव्य आयोजन हो चुका है. प्रतिदिन शाम को यहां होने वाली संगीतमय आरती देश-विदेश में प्रसिद्ध है. गंगा दशहरा के पावन अवसर पर कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी वाड्रा ने सोशल मीडिया अकाउंट पर ऋषिकेश गंगा आरती की फोटो शेयर की है. जिसके साथ उन्होंने सभी को गंगा दशहरा की शुभकामनाएं प्रेषित की हैं.

प्रियंका गांधी से शेयर की त्रिवेणी घाट की गंगा आरती

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने व्हाट्सएप चैनल, फेसबुक, युटुब, एक्स और इंस्टाग्राम हैंडल पर त्रिवेणी घाट ऋषिकेश की फोटो शेयर की है. अपने संदेश में प्रियंका गांधी ने लिखा है कि मां गंगा के पावन अवतरण पर्व गंगा दशहरा की हार्दिक शुभकामनाएं.
गंगोत्री और उत्तरकाशी में गंगा दशहरा की धूम

वही, उत्तरकाशी जिले में गंगा दशहरा पर्व पर हजारों श्रद्धालुओं एवं देवडोलियों ने गंगा में डुबकी लगाई. उत्तरकाशी एवं गंगोत्री में विशेष धार्मिक अनुष्ठान हुए. मान्यता है कि गंगा दशहरा पर्व के दिन ही मां गंगा शिवजी की जटाओं से धरती पर अवतरित हुई थीं. गंगोत्री में सुबह गंगा जी का महाभिषेक किया गया. राजा भगीरथ की मूर्ति को डोली में बैठाकर गंगा घाट पर ले जाया गया. वहां राजा भागीरथ की ओर से गंगा की पूजा कराई गई. गांगोत्री धाम में गंगा दशहरा के दिन दस हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने गंगा में डुबकी लगाई. श्री पांच गंगोत्री मंदिर समिति के पूर्व सह सचिव राजेश सेमवाल, पवन सेमवाल, हरीश सेमवाल आदि ने बताया गंगा दशहरा पर राजा भगीरथ के साथ ही गंगा जी की पूजा होती है. राजा भगीरथ के कठोर तप से ही गंगा धरती पर उतरी थी.

पढ़ें- एमिटी यूनिवर्सिटी के छात्रों ने चढ़ाई थी पुलिसकर्मियों पर थार, तीन गिरफ्तार

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours