राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु दून विश्वविद्यालय के दीक्षा समारोह में होंगी शामिल

खबरे शेयर करे -

खबर रफ़्तार ,देहरादून : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु दून विश्वविद्यालय के दीक्षा समारोह की मुख्य अतिथि होंगी। इसे लेकर विश्वविद्यालय ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। विवि की ओर से दीक्षा समारोह का आयोजन नौ दिसंबर को किया जाएगा। शासन और प्रशासन राष्ट्रपति के स्वागत की तैयारियों में जुट गए हैं।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु शपथ लेने के बाद पहली बार उत्तराखंड आ रही हैं। वह नौ दिसंबर को जौलीग्रांट हवाई अड्डा पहुंचेगी। यहां से विशेष सुरक्षा के साथ दून विश्वविद्यालय के दीक्षा समारोह में भाग लेने आएंगी। इस अवसर पर वह छात्र-छात्राओं को संबोधित करेंगी और तीस मेधावी छात्र-छात्राओं को स्वर्ण पदक प्रदान करेंगी।

दीक्षा समारोह को लेकर दून विवि में तैयारियां शुरू हो गईं हैं। दून विवि की कुलपति प्रो. सुरेखा डंगवाल ने बताया कि राष्ट्रपति का संभावित कार्यक्रम मिल गया है। उधर, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के पहली बार उत्तराखंड आगमन को लेकर मुख्य सचिव डा. एसएस संधु ने सोमवार दोपहर बाद अधिकारियों के साथ बैठक की और आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।

  • 13 डिग्री कालेजों को 31 दिसंबर तक कराना होगा नैक मूल्यांकन

प्रदेश के 13 सरकारी डिग्री कालेजों के प्रदर्शन से शासन नाराज है। इन कालेजों ने निर्देशों के बावजूद राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (नैक) से मूल्यांकन नहीं कराया। इस मद में लगभग दो साल पहले इन्हें धन भी दिया जा चुका है। अब इन्हें 31 दिसंबर तक हर हालत में नैक मूल्यांकन कराना होगा।

 

 

नैक मूल्यांकन को लेकर कालेजों की सुस्ती सरकार पर भारी पड़ रही है। कालेजों को यूजीसी और राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान (रूसा) से मिलने वाले अनुदान पर तलवार लटक गई है। ऐसे में प्रयास किए जा रहे हैं कि कालेज हर हालत में नैक मूल्यांकन कराएं। सरकार ने नैक मूल्यांकन के लिए 13 डिग्री कालेजों को धन दिया, लेकिन उद्देश्य सफल नहीं हो पाया। नैक मूल्यांकन में बाधाएं दूर करने के लिए इन 13 सरकारी कालेजों को एक करोड़ की राशि दी गई।

फर्नीचर एवं उपकरणों की आवश्यकता की पूर्ति के लिए कालेजों को 20 लाख रुपये, अन्य विभागीय खर्च के लिए 10 लाख रुपये, कालेज भवनों के अनुरक्षण कार्यों के लिए 10 लाख रुपये दिए गए। इसके अतिरिक्त सहायक अनुदान के रूप में कालेजों को 60 लाख रुपये प्रदान किए गए।

 

यह धनराशि 29 जनवरी, 2021 को जारी की गई थी। लगभग दो वर्ष पूरे होने जा रहे हैं, लेकिन इस धनराशि का सदुपयोग कर नैक मूल्यांकन नहीं कराया गया। कालेजों की प्रगति से असंतुष्ट से शासन ने आदेश जारी कर 31 दिसंबर तक नैक मूल्यांकन कराने को कहा है।

उच्च शिक्षा मंत्री डा धन सिंह रावत का कहना है कि प्रदेश के 93 सरकारी डिग्री कालेजों और 16 सहायताप्राप्त अशासकीय डिग्री कालेजों को नैक मूल्यांकन कराना है। इस कार्य में कालेजों को सहायता देने को पांच सदस्यीय नैक प्रत्यायन समिति का गठन किया जा चुका है। दोनों मंडलों गढ़वाल व कुमाऊं में नैक से संबंधित संगोष्ठियां कराई जाएंगी।

  • इन राजकीय डिग्री कालेजों को कराना है नैक मूल्यांकन

सोमेश्वर, टनकपुर, सितारगंज, बाजपुर, चौबट्टाखाल, कोटद्वार भाबर, कर्णप्रयाग, बड़कोट, नई टिहरी, डोईवाला, नरेन्द्र नगर, चुडिय़ाला व लक्सर।

  • उत्तरांचल विवि ने शुरू किए आनलाइन डिग्री कोर्स

उत्तरांचल विश्वविद्यालय में आनलाइन डिग्री कोर्स शुरू हो गए हैं। सोमवार को राजभवन में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि.) ने उत्तरांचल विश्वविद्यालय के यूजीसी मान्यता प्राप्त आनलाइन डिग्री कोर्स लांच किए। राजभवन में हुए कार्यक्रम में उत्तरांचल विश्वविद्यालय के चांसलर जितेंद्र जोशी ने कहा कि विश्वविद्यालय छात्रों को किफायती दरों पर विश्व स्तरीय स्वीकृत पाठ्यक्रम के साथ गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना चाहता है।

इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए आनलाइन मास्टर आफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (एमबीए), मास्टर आफ कंप्यूटर एप्लीकेशन (एमसीए), बैचलर आफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (बीबीए), बैचलर आफ कम्प्यूटर एप्लीकेशन (बीसीए) और बैचलर आफ आर्ट्स (बीए) शुरू किए हैं। ताकि युवा इन कोर्स को करने के बाद अपने करियर की दिशा तय कर सकें।

उत्तरांचल विवि के उपाध्यक्ष प्रो.एसएस सहगल ने कहा पारंपरिक विषयों से स्नातक करने के बाद युवाओं को करियर बनाने में कई दिक्कतें आती हैं। उनके पास व्यवहारिक अनुभव नहीं होता, जिससे वह स्वयं का रोजगार भी स्थापित नहीं कर पाते।

इन्हीं समस्याओं को देखते हुए विश्वविद्यालय ने रोजगारपरक आनलाइन डिग्री कोर्स शुरू किए हैं। इच्छुक युवा www.onlineuu.in पर जाकर इन कोर्सों के बारे में अधिक जानकारी ले सकते हैं। इस अवसर पर उत्तरांचल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. धर्म बुद्धि, उपकुलपति, प्रो. राजेश बहुगुणा, कार्यकारी निदेशक डा. अभिषेक जोशी आदि उपस्थित रहे।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours