ख़बर रफ़्तार, बरनाला: जिला पुलिस प्रमुख संदीप कुमार मलिक के नेतृत्व में बरनाला पुलिस ने जिले में नशे के हॉटस्पॉट में तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान संदिग्ध व्यक्तियों की जांच करके 32 मामले दर्ज किए गए। वहीं, लाखों रुपये के नशीले पदार्थ और नकदी बरामद की है।
पुलिस ने भारी मात्रा में बरामद किए नशे के पदार्थ
डीएसपी सतवीर सिंह बैंस ने बताया कि डीआईजी पंजाब और जिला पुलिस प्रमुख संदीप कुमार मलिक के दिशा-निर्देश पर बरनाला पुलिस ने नशे के लिए बदनाम इलाकों में सर्च अभियान चलाया, इस दौरान पुलिस ने घरों की तलाशी ली। पुलिस ने तलाशी अभियान के दौरान 1110 प्रतिबंधित नशीली गोलियां, 250 ग्राम अफीम, 834.75 लीटर अवैध शराब, 50 लीटर शराब और 5 लाख रुपये की नकदी बरामद की है। इस मौके पर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद थे।
+ There are no comments
Add yours