
ख़बर रफ़्तार, रुड़की: हरिद्वार के रुड़की में सैलून की दुकान चलाने वाला युवक और शहर का एक बड़ा केबल कारोबारी संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गए. लापता युवक के पिता ने एक युवक पर उधार के पैसे देने के लिए उसे अपने साथ ले जाने का आरोप लगाया है. पुलिस पूछताछ में युवक ने बताया कि सैलून संचालक गंगनहर में डूबा है. वहीं लापता युवक के पिता ने पुलिस को तहरीर देकर बेटे को तलाश करने की गुहार लगाई है. पुलिस और जल पुलिस के गोताखोर गंगनहर में युवक की तलाश कर रहे हैं. उधर शहर के बड़े केबल कारोबारी का भी अभीतक कोई सुराग नहीं चल पाया है.
रुड़की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के शेरपुर गांव निवासी सोमपाल बडाक पुत्र नानक सिंह बडाक ने कोतवाली पुलिस को तहरीर में बताया कि उनका बेटा अमित जो कि शेरपुर गांव में करीब 5 से 6 वर्षों से सैलून की दुकान चलाता है. अमित ने अपने जान पहचान के राजा पुत्र रामपाल नामक एक युवक को उधार की रकम दी थी और वह युवक 20 जून को अमित की दुकान पर आया था और उनके बेटे अमित को उधार दी गई रकम वापस करने की बात कहकर अपने साथ लेकर गया था. जो अभी तक घर वापस नहीं लौटा है, पुलिस ने अमित के पिता की तहरीर के आधार पर राजा के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.
+ There are no comments
Add yours