सीएम धामी का विरोध करने जा रहे कांग्रेसियों को पुलिस ने पकड़ा, चार घंटे रखा नजरबंद

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार, लोहाघाट (चंपावत):  सीएम पुष्कर धामी के लोहाघाट दौरे का विरोध करने जा रहे यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। सीएम के रोड शो और फिर रामलीला मैदान में जनसभा होने तक करीब चार घंटे तक कांग्रेस कार्यकर्ता थाने में नजरबंद रहे।

यूथ कांग्रेस के लोहाघाट विधानसभा अध्यक्ष चिराग सिंह फर्त्याल ने कहा कि भाजपा सरकार प्रदेश की जनता को गुमराह कर रही है। महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार के मुद्दे से जनता का ध्यान भटकाया जा रहा है। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार विपक्ष को अपनी बात रखने का मौका तक नहीं दे रही।
जनता की भी नहीं सुनी जा रही। प्रदेशवासी सशक्त भू-कानून और मूल निवास की मांग को लेकर लंबे समय से आवाज उठा रहे हैं और सरकार यूसीसी ने नाम पर जनता को मूल मुद्दों से भटनाने में लगी है। फर्त्याल ने कहा वह सीएम को क्षेत्र की समस्याओं से संबंधित पत्र देना चाहते थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें वाहन में बिठाकर नजरबंद कर दिया।

पुलिस ने फर्त्याल और जिलाध्यक्ष कांग्रेस अनुसूचित प्रकोष्ठ कमल कालाकोटी, प्रदेश सचिव इंटरनेट मीडिया यूथ कांग्रेस लोकेश पांडे, प्रांजल वर्मा, सागर महरा, सोनम बोहरा, अनिल कुमार, हेमंत कुमार, प्रवीण मेहरा, आनंद सिंह मेहरा आदि को चार घंटे तक थाने में बिठाए रखा।

ये भी पढ़ें –देवाल के पर्यटक स्थलों को जोड़ने वाले पैदल मार्गों का होगा कायाकल्प, वन विभाग से मांगे प्रस्ताव

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours