ख़बर रफ़्तार, देहरादून: बीते दिन सीबीएसई बोर्ड ने दसवीं और बारहवीं की परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं. जिसमें पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय आईएमए देहरादून के विद्यार्थियों ने सफलता का परचम लहराया है. विद्यालय की कक्षा 12वीं की छात्रा प्रगति शुक्ला ने केंद्रीय विद्यालय संगठन देहरादून संभाग के 45 केंद्रीय विद्यालयों में पहला स्थान हासिल किया है, जबकि पायल ने दूसरा और आशना खान ने तीसरा स्थान हासिल किया है. विद्यालय के प्राचार्य ने सभी विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य की हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं.

प्रगति शुक्ला ने कक्षा 12वीं में हासिल किया पहला स्थान
प्रगति शुक्ला ने विज्ञान संकाय में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 97.40% अंक हासिल किए हैं. वहीं पायल ने 96.60% और आशना खान 96. 0% अंक हासिल करने में सफलता हासिल की है. वहीं, मान्या रावत ने मानविकी संकाय में पहला स्थान, रिया रावत ने दूसरा स्थान और योगिता राजपूत ने तीसरा स्थान हासिल किया है. मान्या रावत ने मानविकी संकाय में 96.40% अंक हासिल किए हैं, जबकि रिया रावत 96.20% और योगिता राजपूत 93.20% अंक हासिल करके तृतीय स्थान पाया है.
आयुष सिंह ने दसवीं में पाया पहला स्थान
बता दें कि विद्यालय में कक्षा 12वीं के 147 विद्यार्थियों ने बोर्ड परीक्षा दी थी. परीक्षा में श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 23 विद्यार्थियों के अंक 90% और उससे अधिक रहे. वहीं, दसवीं बोर्ड परीक्षा में विद्यालय के कुल 156 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी. जिसमें आयुष सिंह ने 96.40 प्रतिशत अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान हासिल किया है, जबकि दूसरे स्थान पर आकांक्षा रावत ने 96.0% अंक हासिल किए हैं.
+ There are no comments
Add yours