पीएम मोदी तीन दिवसीय ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का करेंगे उद्घाटन, सुरक्षा में पांच हजार जवान तैनात

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार, लखनऊ:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 फरवरी को तीन दिवसीय ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का उद्घाटन करेंगे। उद्घाटन समारोह के दौरान सुरक्षा और यातायात व्यवस्था चाक-चौबंद रहेगी। करीब पांच हजार जवान सुरक्षा की कमान संभालेंगे। इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के आसपास का इलाका नो-फ्लाई जोन रहेगा। एंटी ड्रोन टीम की तैनाती की जाएगी। कमिश्रनेट के अफसरों ने इसको लेकर तैयारी पूरी कर ली हैं।

ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर उपेंद्र अग्रवाल के मुताबिक सुरक्षा व्यवस्था में चार पुलिस अधीक्षक, 12 एएसपी, 31 डीएसपी, 79 इंस्पेक्टर, 416 दरोगा, 37 महिला दरोगा, 2056 सिपाही तैनात किए जाएंगे। इसके अलावा पांच कंपनी पीएसी व अन्य अर्द्वसैनिक बलों की तैनाती की जाएगी। एलआइयू के अफसर भी निगरानी करेंगे। आसपास की ऊंची इमारतों पर सुरक्षाकर्मियों सक्रिय रहेंगे।

ये भी पढ़ें – भारत जोड़ो न्याय यात्रा : प्रयागराज पहुंचे राहुल गांधी, यात्रा में उमड़ी भारी भीड़

इसके अलावा यातायात व्यवस्था में 16 ट्रैफिक इंस्पेक्टर, 123 ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर, 190 हेड कांस्टेबल व 600 सिपाही तैनात किए जाएंगे। पुलिस मुख्यालय से पांच पुलिस अधीक्षक, 10 एएसपी, 24 डीएसपी, 25 इंस्पेक्टर, 155 दरोगा, व 570 सिपाहियों को भी ड्यूटी पर लगाया जाएगा।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours