मेडिकल टूरिज्म से जुड़ेगा पिथौरागढ़ मेडिकल कॉलेज, बताए क्या होंगे फायदे

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार, देहरादून : पिथौरागढ़ मेडिकल कॉलेज को मेडिकल टूरिज्म से जोड़ा जाएगा।  मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग और कार्यदायी एजेंसी पेयजल निगम को आदर्श और बेहतरीन मेडिकल कॉलेज बनाने के निर्देश दिए।

विधानसभा भवन में आयोजित पिथौरागढ़ मेडिकल कॉलेज की संशोधित प्रोजेक्ट की ईएफसी (व्यय वित्त समिति) की बैठक में मुख्य सचिव ने अधिकारियों को स्पष्ट किया कि पिथौरागढ़ मेडिकल कॉलेज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की एक महत्वाकांक्षी परियोजना है। इसे प्रदेश के एक आदर्श मेडिकल कॉलेज के रूप में विकसित करने के साथ ही मेडिकल टूरिज्म से भी जोड़ा जाएगा।

बैठक में बताया, पेयजल निगम ने मेडिकल कॉलेज के प्रोजेक्ट को राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग के मानकों के अनुरूप संशोधित कर दिया है। मुख्य सचिव ने मेडिकल कॉलेज के टीचिंग हॉस्पिटल में एक रैन बसेरे के निर्माण के भी निर्देश दिए। मेडिकल कॉलेज के लिए 768.89 करोड़ के संशोधित प्रोजेक्ट पर कार्य किया जा रहा है। बैठक में सचिव स्वास्थ्य डॉ. आर राजेश कुमार, एसएन पांडेय आदि मौजूद थे।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours