ख़बर रफ़्तार, नई दिल्ली: एम्स के राष्ट्रीय कैंसर संस्थान (एनसीआइ) में कैंसर के इलाज और जांच की सुविधाओं में विस्तार के लिए छह विभागों में नए सहायक प्रोफेसरों की नियुक्ति के लिए 11 नए पद सृजित किए गए हैं। केंद्र सरकार ने इसकी स्वीकृति भी दे दी है। जिसके बाद इन पदों पर नए सहायक प्रोफेसरों की नियुक्ति का रास्ता साफ हो गया है।
उम्मीद की जा रही है कि एम्स प्रशासन जल्द ही इन पदों पर सहायक प्रोफेसरों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करेगा। इससे हरियाणा के झज्जर स्थित एनसीआइ में कैंसर के इलाज व जांच की सुविधाएं बढ़ेगी। मौजूदा समय में एनसीआइ में डॉक्टरों की कमी बनी हुई है। इससे मरीजों का इलाज प्रभावित होता है।
इसके मद्देनजर सहायक प्रोफेसरों के नए पद सृजित किए गए हैं। इसके तहत पैलिएटिव मेडिसिन के तीन सहायक प्रोफेसर नियुक्त किए जाएंगे। इसके अलावा पैथोलाजी विभाग में भी तीन, माइक्रोबायोलाजी के दो व बायोस्टेटिस्टिक के एक सहायक प्रोफेसर के पद सृजित किए गए हैं।
नियुक्ति होने से बढ़ेगी जांच सुविधाएं
इन तीनों विभागों में नए सहायक प्रोफेसरों की नियुक्ति होने से जांच सुविधाएं बढ़ेगी। इसके अलावा प्रिवेंटिव आंकोलाजी में सहायक प्रोफेसर एक नया पद सृजित किया गया है। ताकि कैंसर की रोकथाम और स्क्रीनिंग को बढ़ावा दिया जा सके। वहीं फिजिकल मेडिसिन एंड रिहैबिलिटेशन के एक सहायक प्रोफेसर की नियुक्ति होगी।
+ There are no comments
Add yours