श्रीनगर एसएसबी सीटीसी में कल पासिंग आउट परेड, देश को मिलेंगे 119 सैनिक

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार, श्रीनगर: उत्तराखंड के श्रीनगर गढ़वाल में स्थापित एसएसबी के सीटीसी सेंटर से 15 मई को देश को 119 सैनिक मिलने जा रहे हैं. ये सभी सैनिक लंबे समय से कठोर परिश्रम कर अपनी अंतिम पग बाधा को पार कर देश सेवा के लिए देश की अलग-अलग सैन्य टुकड़ियों शामिल हो जाएंगे. इस दौरान मुख्य अतिथि के तौर पर आईजी अभीसूचना एसएसबी छेरिंग दोरजाई और सीटीसी सेंटर के डीआईजी सुभाष नेगी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे.

केंद्रीयकृत प्रशिक्षण केंद्र सशस्त्र सीमा बल, श्रीनगर गढ़वाल में 15 मई को प्रथम बुनियादी प्रशिक्षण कोर्स का दीक्षांत समारोह धूमधाम से मनाया जाएगा. इस दीक्षांत परेड में विभिन्न प्रान्तों से (उत्तर प्रदेश 49, बिहार 31, राजस्थान 31, हिमाचल प्रदेश 2, हरियाणा 2, मध्य प्रदेश 2, जम्मू एवं कश्मीर 1 और पश्चिम बंगाल 1- कुल 119) आरक्षी गहन प्रशिक्षण संपन्न करके सशस्त्र सीमा बल के सिपाही के रूप में राष्ट्र सुरक्षा का कार्य करने हेतु समर्पित हो जाएंगे. इस बैच में 2 स्नातकोत्तर डिग्री धारक और 92 स्नातक डिग्री धारक हैं.

सीटीसी सेंटर के डीआईजी सुभाष नेगी बताया कि इन 119 आरक्षी प्रशिक्षुओं को 32 सप्ताह के गहन प्रशिक्षण की अवधि में शारीरिक और मानसिक तौर पर क्षमता प्रदान करने के साथ-साथ इनकी सोच में सकारात्मकता की तरंगे प्रवाहित करने का सम्पूर्ण प्रयास किया गया है.

1 जून 2017 से अधिकारिक रूप से स्थापित इस केन्द्रीयकृत प्रशिक्षण केंद्र में अब तक कुल 93 प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न करवाए जा चुके हैं, जिसमें 15 मूलभूत प्रशिक्षण, 43 पदोन्नति प्रशिक्षण, 19 इन सर्विस प्रशिक्षण और 16 व्यावसायिक विषयगत प्रशिक्षण जिसमें घुड़सवारी के 3 प्रशिक्षण भी शामिल हैं. इन प्रशिक्षणों में कुल 5674 प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षित कर उन्हें राष्ट्र सेवा हेतु भेजा गया है.

कोर्स विवरण में सामान्य सैनिक कौशल, शारीरिक प्रशिक्षण, ड्रिल प्रशिक्षण, हथियार प्रशिक्षण, तैराकी, रणनीति सामान्य प्रशिक्षण, कानूनी प्रावधान मानवाधिकार, लिंग संवेदनशीलता चिकित्सा/प्राथमिक चिकित्सा, विशेष कौशल पर बल, व्यक्तिगत विकास इत्यादि को सम्मिलित किया गया है.

ये भी पढ़ेंः- नन्हे मुन्ने बच्चों ने मचाई समर पूल पार्टी में धूम

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours