ख़बर रफ़्तार, किच्छा: सीबीएसई बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित हुआ जिसमें बारहवीं कक्षा के पीसीएम वर्ग के शौर्य वीर सिंह 95.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान, तनिष्क जोशी 93.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान तथा
सोनल ने 92.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया।
तथा पवन कुमार मौर्य 91.8 प्रतिशत अंक लाकर चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। जबकि वाणिज्य वर्ग में प्रथम स्थान पर रानी अधिकारी 91.8 प्रतिशत तथा पीसीबी वर्ग में जीनत ने 90.2 प्रतिशत अंक लाकर प्रथम स्थान पर रही। वहीं दसवीं में अरहान अंसारी ने 97.4 प्रतिशत अंक प्राप्त के प्रथम स्थान तथा आरुष वर्मा 97 प्रतिशत अंक के साथ द्वितीय स्थान पर रही, रितिका चौधरी 96.8 प्रतिशत, दीपाली सिंह 96.8 प्रतिशत, युवराज 96.8 प्रति…
ये भी पढ़ें…श्रीनगर एसएसबी सीटीसी में कल पासिंग आउट परेड, देश को मिलेंगे 119 सैनिक
+ There are no comments
Add yours