लोहाघाट-पिथौरागढ़ से टनकपुर की ओर जाने वाले यात्री ध्यान दें, दीपावली से पहले बदली यातायात व्यवस्था, परेशानी से बचना है तो देखें प्लान

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार, चंपावत:  दिवाली के चलते बाजार में भीड़भाड़ को देखते हुए लोहाघाट-पिथौरागढ़ से टनकपुर की ओर जाने वाले वाहनों के लिए वन-वे व्यवस्था लागू की गई है। लोहाघाट से आने वाले वाहन जीआईसी तिराहे से एफएल-टू होते हुए कापड़ी तिराहे से टनकपुर की ओर जाएंगे।

मैदान से आने वाले वाहन विधिवत हाईवे से आएंगे। पुलिस, टैक्सी यूनियन, व्यापार संघ की बैठक में यह निर्णय लिया गया। दिवाली व धनतेरस को देखते हुए पुलिस ने यातायात प्लान जारी किया है। एसएसआइ भुवन चंद्र ने बताया कि बाजार में खड़े होने वाले प्राइवेट वाहन गोरलचौड़ और रोडवेज बस अड्डे में पार्क होंगे।

बदल गया है रूट

लोहाघाट की ओर से आने वाले सभी वाहन टनकपुर जाने के लिए जीआईसी तिराहे से कापड़ी तिराहा होकर निकलेंगे। चंपावत से टनकपुर को आने जाने वाले वाहन टीआरसी पर नंबर के खड़े होंगे। बाकी वाहन खटकना पुल पर खड़े होंगे। चंपावत से लोहाघाट को चलने वाली टैक्सियां डाकघर के पास खड़ी होंगी।

बाजार आने वाले रखें इन बातों का ध्यान

खरीदारी के लिए बाजार में आने वाली कार, स्कूटी व बाइकें रोडवेज परिसर में खड़ी होंगी। ललुवापानी को चलने वाले टैक्सी वाहन भैरवा तिराहा तक ही आएंगी। नई व्यवस्था लागू हो गई है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours