ख़बर रफ़्तार, पेरिस: भाग्यश्री जाधव और सुमित अंतिल पेरिस पैरालंपिक खेलों में भारत के ध्वजवाहक होंगे और उद्घाटन समारोह में 84 सदस्यीय भारतीय दल का नेतृत्व करेंगे। भारत पेरिस पैरालंपिक में अपने इतिहास का सबसे बड़ा दल भेज रहा है। टोक्यो में भारत के 54 पैरालंपिक एथलीटों ने हिस्सा लिया था। पेरिस पैरालंपिक की शुरुआत 28 अगस्त से हो रही है।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई पदक जीत चुकी हैं भाग्यश्री
महाराष्ट्र की भाग्यश्री अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नियमित रूप से प्रदर्शन कर रही हैं। उन्होंने 2022 एशियन पैरा गेम्स में गोला फेंक एफ34 स्पर्धा में रजत पदक जीता था और टोक्यो पैरालंपिक में सातवें स्थान पर रही थीं। भाग्यश्री का सफर 2017 में शुरू हुआ था और उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लगातार पदक जीतकर अपनी पहचान बना ली थी। उन्होंने इसके साथ ही फेजा विश्व कप और विश्व पैरा एथलेटिक्स गेम्स में भी पदक जीते थे।
+ There are no comments
Add yours