पीएसी व पुलिस टीम ने नैनीताल में चलाया सत्यापन अभियान, मकान मालिक समेत 81 किरायेदारों पर जुर्माना; लोगों में हड़कंप

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार, नैनीताल:  शहर में एसएसपी के निर्देशों के बाद चलाये गए सत्यापन अभियान ने पुलिस के अब तक के अभियानों के सफलता के दावों की पोल खोल कर रख दी। पीएसी जवानों के साथ पुलिस टीम ने मेगा अभियान चलाया तो 81 लोग बिना सत्यापन के घरों में किराये पर रहते मिले।

पुलिस ने 45 भवन स्वामियों समेत 81 किरायेदारों पर करीब पांच लाख की चालानी कार्रवाई की है। पुलिस के सत्यापन अभियान से अवैध रूप से रह रहे लोगों में खलबली मच गई।

एसपी ने बताया कि बिना सत्यापन किरायेदार रखने पर 45 भवन स्वामियों के विरुद्ध कुल साढ़े चार लाख की चालानी कार्रवाई की गई है। इसके अलावा 81 मजदूरों व अन्य किरायेदारों के विरुद्ध 81 पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए 35 हजार से अधिक शुल्क वसूला गया।

अभियान में सीओ नितिन लोहनी, कोतवाल धर्मवीर सोलंकी, एसओ रोहिताश सिंह सागर, एसएसआई दीपक बिष्ट, एसआई अविनाश मौर्य, अनिल मेहता, बालकृष्ण आर्य, प्रेम राम वर्मा, मनोज कोठारी, शाहिद अली समेत तमाम पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours