7.8 C
London
Saturday, October 5, 2024
spot_img

संसद में गूंजा उत्तराखंड फॉरेस्ट फायर का शोर, अजय भट्ट ने उठाया मुद्दा, विशेष पैकेज की मांग की

ख़बर रफ़्तार, हल्द्वानी: इस बार गर्मी के सीजन में वानाग्नि की घटनाओं ने कुमाऊं मंडल में भारी नुकसान पहुंचा. वानाग्नि की घटना में कई लोगों की जान भी जा चुकी है. ऐसे पूर्व केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री व नैनीताल उधम सिंह नगर संसदीय क्षेत्र से सांसद अजय भट्ट ने लोकसभा सदन में उत्तराखंड में लगातार बढ़ रही वनाग्नि को लेकर सवाल उठाते हुए राज्य के लिए विशेष पैकेज की मांग की है.

सांसद अजय भट्ट ने लोकसभा सदन में शून्य काल में प्रश्न करते हुए केंद्र सरकार से मांग की विगत फायर सीजन में उत्तराखंड में वनअग्नि ने विकराल रूप लिया. कई वन कर्मचारी की जान भी गई. आग बुझाने में हेलीकॉप्टर की भी मदद ली गई जहां अजय भट्ट ने हेलीकॉप्टर द्वारा आग बुझाने के प्रयासों का केंद्र सरकार का धन्यवाद किया. साथ ही अजय भट्ट ने सदन से मांग की है कि उत्तराखंड में वनाग्नि से निपटने के लिए अत्याधुनिक यंत्रों को खरीदने और कर्मचारियों तथा अन्य व्यवस्थाओं के लिए विशेष पैकेज दिया जाना चाहिए. जिससे कि भविष्य में पहाड़ों पर लगने वाली वानाग्नि की घटनाओं को काम किया जा सके.

बता दें इस बार उत्तराखंड में लाख कोशिश के बाद भी वन महकमा आग बुझाने में नाकाम साबित रहा. प्रदेशभर में जमकर जंगल धधके. वनाग्नि में कई लोग झुलसे, कईयों की मौत हुई. इस दौरान करोड़ों की वन संपदा वनाग्नि की भेंट चढ़ी. वनाग्नि के कारण जंगली जानवरों के प्राण भी संकट में आये. गए हैं. वानाग्नि की घटनाओं को देखते हुए सांसद अजय भट्ट ने लोकसभा में ये मुद्दा उठाया.
- Advertisement -spot_imgspot_img
Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here