लखनऊ सहित चार जिलों में नए BSA की तैनाती, कुल पांच शिक्षाधिकारियों का किया गया ट्रांसफर

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार, लखनऊ:  उत्तर प्रदेश शैक्षिक (सामान्य शिक्षा संवर्ग) के सेवा समूह ख के पांच शिक्षाधिकारियों का मंगलवार को स्थानांतरण कर दिया गया। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट), हरदोई के वरिष्ठ प्रवक्ता राम प्रवेश को लखनऊ का जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) बनाया गया है।

यहां तैनात अरुण कुमार का बीते दिनों जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआइओएस) व उसके समकक्ष पद पर पदोन्नति होने के कारण यह पद खाली हो गया था। ऐसे में यहां तैनाती कर दी गई है। वहीं डायट, गौतमबुद्ध नगर के वरिष्ठ प्रवक्ता राहुल पवार को गौतमबुद्ध नगर का बीएसए बनाया गया है।

यह भी पढ़ें:उत्तरकाशी: सिल्कयारा सुरंग रेस्क्यू ऑपरेशन में 17वें दिन बड़ी सफलता, पहला श्रमिक टनल से बाहर निकला, पहुंची एंबुलेंस

राजकीय माडल इंटर कालेज कमलानगर बहरिया, प्रयागराज की प्राचार्य उपासना रानी वर्मा को कन्नौज का बीएसए बनाया गया है। इसी तरह डायट बाराबंकी के वरिष्ठ प्रवक्ता हरिकेश यादव को ललितपुर का बीएसए बनाया गया है।

इन तीनों जिलों में खराब प्रदर्शन के चलते बीएसए बदले गए हैं। विभागीय योजनाओं को समय पर लागू न करा पाने के कारण बीएसए बदले गए हैं।

यह भी पढ़ें:काकड़ीघाट बाजार में पसरा सन्नाटा, गुलदार की दहशत में शिक्षा विभाग; कर्फ्यू जैसे हालात

वहीं ललितपुर के बीएसए पद से हटाए गए रामपाल को डायट ललितपुर का वरिष्ठ प्रवक्ता बनाया गया है। बाकी बीएसए पद से हटाए गए शिक्षाधिकारियों को भी जल्द तैनाती दी जाएगी। विशेष सचिव, बेसिक शिक्षा अवधेश कुमार तिवारी की ओर से स्थानांतरण के आदेश जारी कर दिए गए हैं।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours