ख़बर रफ़्तार, धारचूला: भारत के गुंजी गांव के ठीक सामने स्थित नेपाल के कौआ गुंजी के जंगल तीसरे दिन भी सुलगते रहे। जंगल से उठ रहा धुआं भारतीय क्षेत्र में फैला हुआ है। आग कम हो जाने से क्षेत्र का प्रसिद्ध व्यास ऋषि का मंदिर चपेट में आने से बच गया। तीन रोज पूर्व कौआ गुंजी के जंगलों में भीषण आग लग गई।
मौसम शुष्क होने से आग थोड़ी ही देर में बहुत बड़े क्षेत्र में फैल गई। इसी क्षेत्र में व्यास ऋषि का प्रसिद्ध मंदिर है। माना जाता है कि व्यास ऋषि ने इसी क्षेत्र में कई रचनाएं की। गुंजी गांव के लोग हर वर्ष मंदिर में पूजा के लिए जाते हैं। आग से परेशान लोगों ने आग बुझाने के लिए दार्चुला जिला प्रशासन से मांग की थी।
पूरी तरह शांत नहीं हुई आग
जंगल में लगी आग तीसरे दिन शुक्रवार को कम हो गई, लेकिन पूरी तरह शांत नहीं हुई है, जंगलों से अभी भी निकल रहा धुआं भारतीय क्षेत्र में फैल रहा है, जिससे ग्रामीणों को खासी दिक्कतें हो रही हैं।
आग की चपेट में आई वन संपदा
सामाजिक कार्यकर्ता जेएस गुंज्याल ने बताया कि आग से व्यास ऋषि के मंदिर को किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है, अलबत्ता काफी वन संपदा आग की चपेट में आ गई है।
+ There are no comments
Add yours