
खबर रफ़्तार, लालढांग (हरिद्वार): नेपालगंज से हरिद्वार आ रही नेपाल भारत मैत्री सेवा बस सवेरे चिड़ियापुर के पास कोटावाली नदी को पार करते हुए यही फंस गई। अचानक नदी का जलस्तर बढ़ जाने से यात्रियों की जान पर बन आई। चीख पुकार मचने पर लोगों ने इसकी सूचना एसडीआरएफ की दी।
शुक्रवार सुबह कोटावाली नदी में बस के फंसे होने की सूचना मिलने पर तत्काल श्यामपुर थाना पुलिस पर द्वारा पुल के ऊपर से रस्सियों की सहायता से यात्रियों को बस से बाहर निकाला गया। नदी में पानी और अधिक बढ़ जाने के कारण कुछ यात्रियों को रस्सियों की सहायता से पुल के पिलर में चढ़ाया गया।
करीब एक घंटे बाद सभी यात्रियों को रेस्क्यू कर सकुशल निकाल लिया गया। रेस्क्यू के लिए लक्सर से एसडीआरएफ टीम भी पहुंची।
+ There are no comments
Add yours