खबर रफ़्तार, देहरादून: अब चारधाम और हेमकुंड साहिब की तरह मसूरी आने वाले पर्यटकों को भी रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होगा।
मसूरी आने वाले पर्यटकों को आज एक अगस्त से पंजीकरण करना होगा। इसके लिए पर्यटन विभाग ने एक पंजीकरण पोर्टल शुरू किया है। राज्य पर्यटन सचिव धिरज सिंह गार्बल ने कहा कि पंजीकरण प्रणाली के कार्यान्वयन के साथ, अब पर्यटकों की संख्या का सटीक मूल्यांकन किया जाएगा और इसके माध्यम से पर्यटकों के लिए बेहतर सुविधाओं को सुनिश्चित किया जा सकता है।
पर्यटन सचिव ने कहा कि आने वाले समय में राज्य में अन्य पर्यटन स्थलों के लिए एक पंजीकरण प्रणाली को लागू करने के लिए एक योजना है। वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य पर्यटन विभाग द्वारा मसूरी में पर्यटकों का रजिस्ट्रेशन अनिवार्य किए जाने पर कहा कि रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था सभी पर्यटकों की सुविधा और सुरक्षा के लिए है। मैं बार-बार यह कहता रहा हूं कि हमारे लिए सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है जिसे ध्यान में रखते हुए सभी तरह के प्रावधान और व्यवस्थाएं की जा रही हैं।
+ There are no comments
Add yours