ख़बर रफ़्तार, रुद्रपुर : कबीर जयंती के मौके पर 4 जून को रम्पुरा में आयोजित होने वाले सामूहिक विवाह कार्यक्रम में अखिल भारतीय युवा कोली/कोरी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष खेमचंद कोली शिरकत करेंगे। विवाह समारोह को भव्य बनाने के लिए आयोजकों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। अखिल भारतीय युवा कोली/कोरी समाज के प्रदेश अध्यक्ष व कार्यक्रम संयोजक हिम्मत राम कोली ने बताया कि 4 कन्याओं का सामूहिक विवाह समाज की ओर से निशुल्क कराया जा रहा है। कार्यक्रम में पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल और भाजपा के वरिष्ठ नेता भारत भूषण चुघ का विशेष सहयोग है।
उन्होंने लोगों से कबीर जयंती के मौके पर आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर वर-वधू को आशीर्वाद देने की अपील की है । उन्होंने कहा कि सुबह 8:00 बजे से कवीर आश्रम में प्रवचन जबकि दोपहर 12:00 से दुर्गा मंदिर प्रांगण में सामूहिक विवाह का कार्यक्रम आयोजित होगा। इससे पहले सुबह 10:00 बजे सोनिया होटल के पास से सामूहिक बारात चलकर दुर्गा मंदिर धर्मशाला प्रांगण में पहुंचेगी।
+ There are no comments
Add yours