
खबर रफ़्तार, रांची: महिलाओं ने कहा कि मां हर साल हम सबके लिए खुशियां और समृद्धि लेकर आती हैं। विदाई का दुख जरूर है, लेकिन इस विश्वास के साथ मां को विदा कर रहे हैं कि अगले साल वह पुनः आएँगी और हम सबको आशीर्वाद देंगी।

विजयादशमी का पर्व केवल बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक नहीं, बल्कि मां दुर्गा के विदाई का दिन भी माना जाता है। इस अवसर पर बंगाली समुदाय की महिलाओं द्वारा परंपरागत ढंग से सिंदूर खेला की रस्म निभाई गई। राजधानी रांची के दुर्गाबाड़ी दुर्गा स्थान, कोकर, बारीडीह, अपर बाजार, लालपुर और शहर के अन्य प्रमुख पूजा पंडालों में मंगलवार को महिलाओं का उत्साह देखते ही बन रहा था।
सिंदूर खेला के दौरान महिलाओं ने एक-दूसरे के चेहरे पर सिंदूर लगाकर यह संदेश दिया कि माँ दुर्गा हर घर में सुख, सौभाग्य और शांति बनाए रखें। परंपरा के अनुसार महिलाओं ने जीभ से आवाज निकालकर लुडी बजाई और देवी के प्रति अपनी गहरी श्रद्धा प्रकट की। वातावरण में एक ओर जहाँ उत्साह और आनंद झलक रहा था, वहीं दूसरी ओर विदाई का दुख भी स्पष्ट दिखाई दे रहा था।
महिलाओं ने कहा कि माँ हर साल हम सबके लिए खुशियां और समृद्धि लेकर आती हैं। विदाई का दुख जरूर है, लेकिन इस विश्वास के साथ मां को विदा कर रहे हैं कि अगले साल वह पुनः आएँगी और हम सबको आशीर्वाद देंगी। विजयादशमी पर आयोजित इस परंपरागत सिंदूर खेला ने न सिर्फ महिलाओं को सांस्कृतिक रूप से एक मंच पर जोड़ा, बल्कि पूरे वातावरण को भक्ति और आस्था से सराबोर कर दिया। माँ दुर्गा की विदाई के साथ ही एक बार फिर लोगों ने यही कामना की “माँ अगले बरस जल्दी आना।”

+ There are no comments
Add yours