ख़बर रफ़्तार, देहरादून: उत्तराखंड में विधानसभा के मानसून सत्र को लेकर तैयारी शुरू हो गई है. मंगलवार को उत्तराखंड के संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने इस संबंध में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि गैरसैंण में मानसून सत्र आयोजित होना है, जिसको लेकर अभी विचार किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि लंबे समय से अपनी राजधानी गैरसैंण में मानसून सत्र आयोजित नहीं हुआ है. लिहाजा इस बार विचार किया जा रहा है कि आगामी मानसून सत्र अगस्त माह के पहले सप्ताह से ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में आयोजित की जाए.
हालांकि गैरसैंण के विकास को लेकर के पूर्व की कांग्रेस सरकारों की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही है और लगातार गैरसैंण सियासत के केंद्र में रहा है.लेकिन वर्तमान सरकार में पहली दफा है कि जब लंबे समय से गैरसैंण में ना तो कोई विधानसभा सत्र हुआ है और ना ही गैरसैंण को लेकर के कोई ज्यादा चर्चा हुई है. वहीं पिछली बार जब गैरसैंण में विधानसभा क्षेत्र होने जा रहा था तो विधायकों ने ठंड का बहाना बनाकर विधानसभा सत्र को देहरादून में आयोजित करने की मांग उठाई. जिसकी वजह से गैरसैंण में सत्र को टाल दिया गया और उसे देहरादून में किया गया.अब एक बार फिर से मानसून सत्र को गैरसैंण में आयोजित किए जाने की बात की जा रही है.
+ There are no comments
Add yours