झुलसे मजदूर का इलाज नहीं होने पर विधायक भड़के

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार, जसपुर:  नादेही चीनी मिल में बॉयलर पर कार्य करते हुए झुलसे श्रमिक का ठेकेदार की ओर से इलाज नहीं कराए जाने पर विधायक ने चीनी मिल पहुंचकर ठेकेदार को खरी खोटी सुनाईं। विधायक ने मिल के प्रधान प्रबंधक एवं ठेकेदार से तुरंत इलाज कराने की व्यवस्था करने को कहा। बाद में प्रधान प्रबंधक ने श्रमिक को इलाज के लिए काशीपुर भेजा है।

मंगलवार को चीनी मिल के श्रमिकों ने विधायक आदेश चौहान के कार्यालय पहुंचकर बताया कि धर्मपुर गांव निवासी भूपेंद्र सिंह 18 नवंबर की सुबह ठेकेदार के अधीन चीनी मिल में बॉयलर पर कार्य कर रहा था। बाॅयलर की आग श्रमिक के सिर पर गिर गई जिससे उसके कपड़ों में आग लग गई और वह गंभीर रूप से झुलस गया। ठेकेदार और मिल प्रबंधन उसका उपचार नहीं करा रहे हैं। इस पर विधायक चौहान ने चीनी मिल पहुंच कर ठेकेदार के प्रतिनिधि को बुलाकर उसे खरी खोटी सुनाईं। मिल के प्रधान प्रबंधक विवेक प्रकाश ने बताया कि चीनी मिल में बिजनौर निवासी ठेकेदार शाद मालिक के अंडर में श्रमिक कार्य कर रहे हैं। ठेकेदार को श्रमिक का इलाज कराने के निर्देश दिए गए हैं। लापरवाही बरतने पर ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। संवाद

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours