मंत्री प्रसाद नैथानी ने चारधाम यात्रा व्यवस्था पर उठाए सवाल, सीएम धामी को पैदल यात्रा करने की दी सलाह

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार, श्रीनगर: इन दिनों पूरे प्रदेश में चारधाम यात्रा चल रही है. यात्रा में हो रही अवस्थाओं को लेकर कांग्रेस भड़की हुई है. इसी क्रम में कांग्रेस नेता मंत्री प्रसाद नैथानी ने सरकार की नीतियों पर सवाल खड़े किए हैं. उनका कहना है कि सरकार चारधाम यात्रा को सुचारू नहीं कर पाई है. हर जगह अवस्थाओं का बोल बाला है. आलम ये है कि जगह-जगह जाम लग रहा और खाने-पीने की व्यवस्था भी चौपट है. ऐसे में मुख्यमंत्री धामी को चारधाम की पैदल यात्रा करना चाहिए, तभी सरकार को जमीनी हकीकत का पता चलेगा कि यात्री कितने परेशान हैं.

पूर्व कैबिनेट मंत्री और कांग्रेस नेता मंत्री प्रसाद नैथानी ने कहा कि उत्तराखंड की देवभूमि का जो कंसेप्ट है, उसे सिद्ध करने के लिए पिछले 24 वर्षों से लगातार विश्वनाथ जगदीशिला की डोली यात्रा चल रही है. 327 धाम चिह्नित कर लिए दिए गए हैं और इसी तरह से 1000 धाम चिह्नित करके पूरे विश्व में उत्तराखंड की संस्कृति को बचाने का कार्य किया जाएगा. उन्होंने कहा कि आज विश्वनाथ जगदीशिला की डोली कमलेश्वर मंदिर पहुंची, जहां श्रद्धालुओं ने देव डोली का आशीर्वाद लिया

मंत्री प्रसाद नैथानी ने कहा कि यात्रा चमोली, रुद्रप्रयाग और टिहरी जनपद से होते हुए गंगा दशहरा के दिन विसोन पर्वत (टिहरी) गढ़वाल पहुंचेगी और वहां 16 जून को इस यात्रा का समापन होगा. विश्व शांति, देश-संस्कृति की रक्षा और चारधाम के साथ-साथ उत्तराखंड में 1000 धाम स्थापित हों, इस उद्देश्य के साथ जगदीशिला डोली यात्रा हर साल आयोजित की जाती है. उन्होंने कहा कि डोली चारों धामों के साथ-साथ पूरे उत्तराखंड के विभिन्न मंदिरों में साढ़े 10 हजार किलोमीटर की दूरी तय करेगी.

ये भी पढ़ें- रुद्रप्रयाग में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से महिला की मौत, चारा काटने गई थी महिला

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours