खबर रफ़्तार, देहरादून: नगर निगम कार्यालय में मा. मेयर श्री सुनील उनियाल गामा जी ने “प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान” के अंर्तगत गोद लिए छह क्षय रोग से ग्रसित मरीजों को नि-क्षय मित्र बनकर खाद्यान्न सामग्री उपलब्ध करवाई।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हम सब मिलकर मजबूती से क्षय रोग से ग्रसित जनों के नि-क्षय मित्र बनकर क्षय रोग को मिटा सकते हैं। आइए, आप भी इस अभियान से जुड़कर नि-क्षय मित्र बनकर क्षय रोग को हराएं।
+ There are no comments
Add yours