ख़बर रफ़्तार, नोएडा: कोतवाली फेज-वन क्षेत्र के सेक्टर 10 के सी ब्लॉक स्थित एक कपड़ा फैक्ट्री में सोमवार सुबह अचानक आग लग गई। सूचना पर दमकल की छह गाड़ियों को मौके पर भेजा गया है जो आग बुझाने का प्रयास कर रही हैं।
मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि प्रथम तल पर कपड़ा सिलाई करने वाली फैक्ट्री में लगी है। इसके ऊपर अंतर्यामी सत्संग भवन है। जहां से लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। उन्होंने बताया कि आग लगने से भवन की तीसरी मंजिल पर लाख एलपीजी का सिलेंडर फट गया था।
ये भी पढ़ेंः- दिल्ली में अवैध सबमर्सिबल चलाने वाले सावधान, धड़ाधड़ हो रही कार्रवाई

दिल्ली में अवैध सबमर्सिबल चलाने वाले सावधान, धड़ाधड़ हो रही कार्रवाई

+ There are no comments
Add yours