ख़बर रफ़्तार, एंटरटेनमेंट डेस्क: मलयालम सिनेमा के दिग्गज अभिनेता श्रीनिवासन का शनिवार को निधन हुआ। उन्होंने मलयालम सिनेमा को आगे बढ़ाने में बहुत अधिक योगदान दिया था। श्रीनिवासन को राजनीति जगत से लेकर मलयालम सिनेमा तक के कई कलाकारों ने श्रद्धांजलि दी है।
शनिवार को मलयालम सिनेमा के नामी कलाकार श्रीनिवासन ने 69 साल की आयु में दुनिया को अलविदा कह दिया। उन्हाेंने बतौर अभिनेता ही नहीं स्क्रीनराइटर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर के तौर पर भी बहुत काम किया। उनके निधन पर मलयालम सिनेमा जगत में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। केरल के सीएम से लेकर मलयालम सिनेमा के कई कलाकारों ने श्रीनिवासन को श्रद्धांजलि दी है।
कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने भी एक्स (ट्विटर) अकाउंट पर अभिनेता श्रीनिवासन के निधन पर शोक जाहिर किया। वह पोस्ट में लिखते हैं, ‘श्रीनिवासन जैसे जीनियस के बिना मलयालम सिनेमा पहले जैसा नहीं रहेगा। संदेशम के व्यंग्य से लेकर वडक्कुनोक्कियंत्रम के सच्चे इमोशन तक, उन्होंने हमें खुद पर हंसना सिखाया। साथ ही गहराई से सोचना भी सिखाया। वे अपनी कला के सच्चे मास्टर थे, जिन्होंने स्क्रीन पर हीरो होने का मतलब फिर से डिफाइन किया। वे एक असरदार डायरेक्टर भी थे। एक्टर होने के अलावा वे एक शानदार राइटर भी थे। श्रीनिवासन की स्क्रिप्ट सोशल कमेंट्री, ह्यूमर और बेजोड़ समझ का टाइम कैप्सूल हैं। उनके जैसा जिंदगी को देखने वाला दूसरा कोई नहीं होगा।’
दुलकर सलमान के अलावा कई एक्टर ने दिया ट्रिब्यूट
मलयालम सिनेमा जगत के कई एक्टर्स अभिनेता श्रीनिवासन के निधन पर दुखी हैं। सोशल मीडिया के जरिए दुलकर सलमाल, पृथ्वीराज सुकुमारन और टोविनो थॉमस ने दिग्गज कलाकार श्रीनिवासन को याद किया। इनके अलावा एक्टर और राइटर रेन्जी पणिक्कर ने भी श्रीनिवासन को श्रद्धांजलि दी है।

+ There are no comments
Add yours