कानपुर में इंक फैक्ट्री, टायर और अंग्रेजी शराब की दुकान में लगी भीषण आग: लाखों का नुकसान

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार, कानपुर: कानपुर में तीन जगहों पर भीषण आग लग गई। आग लगने से लाखों का नुकसान हुआ। वहीं, आग की सूचन पाकर पहुंची फायर बिग्रेड की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत कर काबू पा लिया। हालांकि आग से लाखों रुपये का नुकसा हुआ है।

टायर दुकान में शार्ट सर्किट से लगी आग

जूही परमपुरवा के रहने वाले मो. महमूद और मो. आलम की जूही नहरिया टायर मंडी में दुकान है। जहां पुराने टायरों को खरीद-बिक्री की जाती है। सोमवार शाम वह दुकान बंद कर घर आ गए थे। उनकी दुकान के बाहर एक बिजली का खंभा लगा हुआ है। माना जा रहा है कि खंभे में शार्ट सर्किट होने के कारण ही देर रात करीब 2:30 बजे आग लग गई। आग से टायर धू-धू कर जलने लगे। दुकान से धुआं निकलता देख लोगों ने फायर बिग्रेड को सूचना दी। सूचना पाकर पहुंची दमकल की करीब आठ गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पा लिया। हालांकि आग से लाखों रुपये का नुकसान बताया जा रहा है।

इंक फैक्ट्री में लगी आग

दादानगर में संजय माहेश्वरी की इंक की फैक्ट्री है। फैक्ट्री में देर रात भीषण आग लग गई। फैक्ट्री से धुआं निकलता देख आस-पड़ोस के रहने वाले लोगों ने फौरन फायर बिग्रेड को सूचना दी। सचना पाकर पहुंची फायर बिग्रेड की करीब दस गाड़ियों ने कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग से किसी भी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है। हालांकि आग से हुए नुकसान का आकंलन नहीं हो सका है।

अंग्रेजी शराब की दुकान में लगी आग

महाराजपुर थानाक्षेत्र के भदासा रोड कस्का में अंग्रेजी शराब की दुकान में आग लग गई। दुकान धू-धू कर जलने लगी। इस पर जाजमऊ से पहुंची फायर बिग्रेड की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पा लिया।

Also read- VIDEO : मस्जिद के अंदर नमाजियों के दो गुट आपस में भिड़; मारपीट का वीडियो वायरल

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours