हरकी पैड़ी क्षेत्र में दो गुटों के बीच चले लात-घूंसे, कई लोगों के फूटे सिर

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार, हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार में आए दिन यात्रियों और स्थानीय दुकानदार के बीच मारपीट के वीडियो सामने आते रहते हैं. ताजा मामला हरकी पैड़ी का है. जहां युवकों के दो गुटों के बीच खूनी संघर्ष हो गया. इस घटना में कई लोगों के सिर भी फूटे हैं. मारपीट से जुड़ा वीडियो सामने आया है. वहीं, पुलिस ने इस मामले में मारपीट करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है.

जानकारी के मुताबिक, हरिद्वार के हरकी पैड़ी क्षेत्र में छोटा-मोटा व्यापार करने वाले युवकों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई, लेकिन देखते ही देखते कहासुनी मारपीट में बदल गई. इतना ही नहीं हमले में कुछ लोगों के सिर भी फूट गए. पूरे मारपीट में दोनों पक्षों के कई लोग घायल हो गए. इसी बीच सूचना मिलते ही हरकी पैड़ी चौकी पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और मारपीट कर रहे लोगों को हिरासत में लिया.

वहीं, पुलिस ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया और फिर दोनों पक्षों का सीआरपीसी 151 में चालान कर दिया गया. मामले में हरकी पैड़ी चौकी इंचार्ज एसके चौहान ने बताया कि हरकी पैड़ी क्षेत्र में खिलौने और माला बेचने वाले युवकों के बीच विवाद हो गया था. जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच मारपीट हो गई. जिसमें कुछ लोग घायल भी हुए हैं. फिलहाल, दोनों पक्षों का सीआरपीसी 151 में चालान कर दिया गया है.

उन्होंने बताया कि हरकी पैड़ी क्षेत्र एक धार्मिक स्थल है. इस तरह की घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है. बता दें कि गंगा घाटों और नदियों के किनारे हुड़दंग के साथ माहौल खराब करने वालों के खिलाफ पुलिस ऑपरेशन मर्यादा चला रही है. जिसके तहत पुलिस अराजकतत्वों के खिलाफ कार्रवाई करती है.

ये भी पढ़ें- अब सभी यात्रियों के पंजीकरण की होगी जांच, बैठक में लिए गए यात्रा से जुड़े ये बड़े फैसले

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours