14 C
London
Saturday, July 27, 2024
spot_img

नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड से लाखो की धोखाधड़ी करने पर किच्छा का राइस मिलर गिरफ्तार

  • 95 लाख से अधिक कीमत के सरकारी गेंहू को बेच दिया था बाजार में
  • किच्छा की मैसर्स तराई फार्म सीड्स एण्ड कंपनी का मालिक है गिरफ्तार हरेंद्र सिंह मलिक
  • एसएसपी बोले, सरकारी कंपनियों से धोखाधड़ी करने वाले को बख्शा नहीं जायेगा

ख़बर रफ़्तार, रुद्रपुर : नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड से धोखाधड़ी के आरोप में पुलिस ने किच्छा की मेसर्स तराई फार्म सीड्स कंपनी के मालिक को गिरफ्तार कर लिया। उस पर सरकारी अनाज को बाजार में बेचे जाने का आरोप है। इस मामले में नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड के राज्य प्रबन्धक संजय कुमार चौधरी ने किच्छा थाने पर तहरीर दी थी।

चौधरी का कहना था कि उनके द्वारा वर्ष 2021-22 में ग्राम छिनकी गिद्धपुरी में स्थित मैसर्स तराई फार्म सीड्स एण्ड कंपनी से एक एग्रीमेंट किया गया था । इस एग्रीमेंट के तहत किच्छा व आसपास के क्षेत्रों में खेती करने वाले किसानों का रजिस्ट्रेशन करवाना था और उन्हें फाउंडेशन सीड देकर खेती करवाकर पैदा होने वाली फसल खरीद कर उसे प्रोसेस करके वापस करना था परन्तु उक्त तराई फार्म सीड्स एण्ड कंपनी के मालिक हरेन्द्र सिंह मलिक द्वारा किसानो से फसल ली गयी परन्तु नेशनल फर्टिलाईजर्स लिमिटेड को 4500 कुतंल में से 1352 कुंतल ही वापस किया गया। शेष 3232 कुंतल गेंहू को बिना NFL की अनुमति के बाजार में बेचकर 95 लाख रुपये की धनराशि का गबन कर लिया गया। तहरीर पर कोतवाली किच्छा पर हरेन्द्र सिंह मलिक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया ।

सीओ की जांच में मामला सही पाए जाने के बाद मुकदमे में 406 आईपीसी के साथ ही 409 आईपीसी की बढोत्तरी की गयी। आज अभियुक्त बसन्त गार्डन, किच्छा, उधमसिंह नगर निवासी हरेंद्र मलिक को गिरफ्तार कर लिया गया। हरेंद्र मलिक जिला शामली, उत्तर प्रदेश का मूलनिवासी है।

- Advertisement -spot_imgspot_img
Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here