
ख़बर रफ़्तार, नई दिल्ली: इंटरनेशनल पॉप स्टार रिहाना की फैन फॉलोइंग सिर्फ विदेशों में ही नहीं, बल्कि भारत में काफी ज्यादा है। हाल ही में देश के फेमस बिजनेस मैन मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और उनकी मंगेतर राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग फंक्शन में रिहाना ने शिरकत की।
इस दौरान कई बॉलीवुड सेलेब्स संग रिहाना की तस्वीरें वायरल हुईं। इस बीच अग्रेंजी गायिका के साथ अब कॉमेडियन सुनील ग्रोवर और कपिल शर्मा की एक अनदेखी फोटो सामने आई है, जिसे देख आपका भी सिर घूम जाएगा।
सुनील ग्रोवर ने रिहाना संग शेयर की ये फोटो
अंबानी फैमिली के फंक्शन के बाद रिहाना के नाम काफी चर्चा हुई। ऐसे में अब कॉमेडियन और एक्टर सुनील ग्रोवर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक लेटेस्ट तस्वीर शेयर की है। इस फोटो में आप देख सकते हैं कि सुनील और उनके दोस्त कपिल शर्मा हॉलीवुड पॉप स्टार रिहाना संग पोज देते हुए दिखाई दे रहे हैं।
लेकिन इस तस्वीर को देखने के बाद आपको ये जानने में देरी नहीं लगेगी कि ये एक फेक फोटो है। असली तस्वीर में रिहाना के साथ दो पैपराजी मौजूद हैं। सुनील की इस एडिट तस्वीर पर फैंस मजेदार कमेंट कर रहे हैं और अपनी हंस को कंट्रोल नहीं कर पा रहे हैं।
इस फेक तस्वीर के जरिए सुनील का नाम खूब छा रहा है। बता दें कि कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग फंक्शन में शामिल नहीं हुए थे।
एक साथ नजर नजर आएंगे कपिल और सुनील
भारी विवाद के बाद कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर एक फिर से एक साथ काम करते हुए नजर आएंगे। दोनों कॉमेडियन ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर आने वाले कॉमेडी शो द ग्रेट इंडियन कपल शर्मा शो के जरिए दोबारा से दर्शकों को गुदगुदाने के लिए आ रहे हैं। 30 मार्च से कपिल और सुनील के इस कॉमेडी शो को हर शनिवार रात 8 बजे नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जाएगा।
+ There are no comments
Add yours