ख़बर रफ़्तार, कानपुर: कानपुर के ढकनापुरवा में पड़ोसी अधेड़ ने पांचवीं की छात्रा से दुष्कर्म किया। इसके बाद भी उसे परेशान करता रहा। छह माह बाद छात्रा ने मां को आपबीती बताई। तब आरोपी के खिलाफ मां ने बाबूपुरवा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
इलाके की रहने वाली प्राइवेटकर्मी की 12 वर्षीय बेटी एक निजी स्कूल में पढ़ती है। पुलिस के अनुसार छात्रा के घर के पास रहने वाला 54 वर्षीय नासिर अली छह माह से बच्ची को परेशान कर रहा था। बीते साल अगस्त में नासिर बच्ची को स्कूल से घर छोड़ने के बहाने श्याम पैलेस थियेटर में ले गया।
वहां बच्ची से दुष्कर्म किया। बच्ची के शोर मचाने पर बच्ची को साथ लेकर बाहर आया। घर में कुछ बताने पर हत्या की धमकी दी। इसके बाद से बच्ची को अक्सर परेशान करने लगा। बुधवार को बेटी ने मां को आपबीती बताई। गुरुवार को जब वह बेटी को लेकर स्कूल गई, तो नासिर पहले से वहां मौजूद मिला। मां की तहरीर पर पुलिस ने उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्जकर गिरफ्तार किया है।
+ There are no comments
Add yours