जोशीमठ: भू धंसाव के 11 महीने बाद एक बार फिर से जोशीमठ का सर्वे, पक्की चट्टान ढूंढने की है कोशिश

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार, जोशीमठ:  जोशीमठ में भू धंसाव के 11 महीने के बाद एक बार फिर से जोशीमठ में जिओ टेक्निकल सर्वे शुरू कर दी गई है। मुंबई बेस नीदरलैंड की फुगरो कंपनी के द्वारा जोशीमठ में सर्वे का काम शुरू कर दिया गया है। सबसे पहले जोशीमठ औली मोटर मार्ग पर सर्वे का काम शुरू किया गया है। नौ नवंबर को सॉयल टेस्टिंग रॉक टेस्टिंग का कार्य शुरू किया गया।

कंपनी के द्वारा एक बड़े भाग में ड्रिलिंग की जा रही है, जिससे जोशीमठ के नीचे की पक्की चट्टान का अध्ययन किया जा सके। मौके पर मौजूद भू वैज्ञानिकों का कहना है कि अभी तक 36 मीटर तक जियो टेक्निकल सर्वे से काम किया जा चुका है, लेकिन अभी भी पक्की चट्टान नहीं मिली है। छोटे-बड़े पत्थर मिल रहे हैं जिनका अध्ययन भी किया जा रहा है।

तगड़ी ओपनिंग के लिए तैयार है ‘सैम बहादुर’, शुरू हुई फिल्म की एडवांस बुकिंग

https://mediumvioletred-sandpiper-918795.hostingersite.com/sam-bahadur-is-ready-for-a-strong-opening-advance-booking-of-the-film-started/

सरकारें भी कर चुकी हैं सर्वे

वैज्ञानिकों ने बताया कि और आगे 80 मीटर तक डिलिंग करके पक्की चट्टान को ढूंढने की कोशिश की जाएगी। बताया कि इस काम में दो से तीन महीने लग सकते हैं और उसके बाद रिपोर्ट सार्वजनिक हो सकती है । हालांकि केंद्र और उत्तराखंड सरकार जोशीमठ में भूगर्भीय सर्वेक्षण कई बार कर चुकी है।

अंतिम बार किया जा रहा है भूगर्भीय सर्वेक्षण

कई वैज्ञानिक संस्थाओं ने जोशीमठ की भार क्षमता को लेकर अध्ययन किया है। ऐसे में फुगरों कंपनी के द्वारा भी अंतिम बार भूगर्भीय सर्वेक्षण किया जा रहा है। उसके बाद जोशीमठ के बाहर क्षमता की स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours