ख़बर रफ़्तार, किच्छा: चुनाव संचालन समिति पर व्यापार मंडल प्रतिनिधियों द्वारा आरोप लगाया जाना ठीक नहीं, उक्त वतव्य निवर्तमान नामित सभासद एवं व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रत्याशी राजीव सक्सेना ने जारी बयान में कहे। उन्होंने कहा कि चुनाव संचालन समिति पर जिस प्रकार के आरोप निवर्तमान व्यापार मंडल महामंत्री द्वारा लगाये जा रहे है, वह न्याय संगत नही है, राजीव ने कहा कि पिछले चुनाव को इसी कमेंटी द्वारा कराया गया था, उस दौरान ही संचालन समिति द्वारा लगभग 300 फर्जी वोटो को पकड़ कर निरस्त किया गया था।
वहीं दूसरी ओर संचालन समिति पदाधिकारियों ने पूरी ईमानदारी के साथ रूद्रपुर व्यापार मंडल का चुनाव कराया गया, स्थानीय व्यापारियों द्वारा उन्ही संचालन समिति पदाधिकारियों को अपने स्वार्थ हेतु मिथ्या आरोप लगाकर व्यापारियों को गुमराह किया जा रहा है, सक्सेना ने कहा कि यह दर्शाता है कि अपने कार्यकाल में उक्त पदाधिकारियों द्वारा व्यापारी हितों में कोई कार्य नही किया जिसके चलते व्यापारियों द्वारा नकारे जाने का डर अब सताने लगा जिसके चलते उक्त प्रत्याशी द्वारा संचालन समिति को ही कटघरे में खड़ा करने का काम किया जा रहा है।
+ There are no comments
Add yours