
ख़बर रफ़्तार, नई दिल्ली। क्या विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप के बाद संन्यास की घोषणा करने वाले हैं? क्रिकेट प्रेमी लगातार ये सवाल पूछ रहे हैं। इसी बीच कोहली ने क्रिकेट के रिटायरमेंट प्लान को लेकर एक बड़ा खुलासा कर दिया है।
विराट कोहली ने आगे कहा, “जब मैं क्रिकेट को अलविदा कहूंगा तो आप मुझे काफी लंबे समय तक नहीं देख सकेंगे।’ विराट कोहली ने आगे कहा कि जब तक मैं खेल रहा हूं तब तक मैं अपना सौ प्रतिशत यानी सब कुछ देना चाहता हूं।
इस समय विराट कोहली आईपीएल में आरसीबी की ओर से खेल रहे हैं। वो इस समय जबरदस्त फॉर्म में दिख रहे हैं। भारतीय क्रिकेट फैंस को पूरी उम्मीद है कि टी20 वर्ल्ड कप में भी विराट कोहली जबरदस्त फॉर्म में बल्लेबाजी करेंगे।
कोहली का टी20 करियर रिकॉर्ड
विराट कोहली की टी20 करियर की बात करें तो खबर लिखे जाने तक टी20 क्रिकेट में उन्होंने आठ शतक और 91 अर्धशतक लगाए हैं। विराट कोहली के नाम आईपीएल में अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी है।
कोहली ने 239 मैचों और 230 पारियों में 37.24 की औसत और 130.02 की स्ट्राइक रेट से 7,284 रन बनाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 113 है।
+ There are no comments
Add yours